Jhansi: 25.59 लाख के गबन में भाजपा जिला मंत्री समेत आठ नामजद, समिति का पैसा निकालकर बंदरबाट करने का आरोप
भक्त कर्माबाई शिक्षा समिति में 25.59 लाख रुपये के गबन एवं बंदरबांट के आरोप में भाजपा जिला मंत्री हरनारायण साहू उर्फ हनी साहू समेत विद्यालय प्राचार्य कामिनी झा, लिपिक राहुल साहू समेत संस्था के आठ सदस्यों के खिलाफ बबीना थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एफडी की पूरी रकम निकालकर एकल खाते में जमा कराई समिति प्रबंधक जगत नारायण कटेरिया ने पुलिस को बताया कि समिति की ओर से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बबीना कैंट शाखा में 23,50,000 रुपये की एफडी की गई थी। यह एफडी 444 दिन में पूरी होनी थी। परिपक्वता तिथि 22 दिसंबर 2024 थी। आरोप है कि भाजपा जिला मंत्री हनी साहू ने बैंक प्रबंधक पीयूष पांडेय से मिलीभगत करके एफडी की पूरी रकम 25,59,601 रुपये निकालकर उसे एकल खाते में जमा करा दिया। इसके बाद उसने चोरी-चुपके बिना सहायक निबंधक, फर्म सोसाइटी एवं चिट्स को बताए ही उप प्रबंधक राम प्रकाश साहू को प्रबंधक घोषित कर दिया। इसके बाद फर्जीवाड़ा करते हुए हनी साहू ने बबीना की आराजी संख्या 2441 पर 25 डेसीमल जमीन संस्था के नाम खरीदी। इस जमीन के लिए उसने उसी खाते से सर्किल रेट से 10 गुना ज्यादा मूल्य का भुगतान कर दिया। छानबीन में जुटी पुलिस जगत नारायण ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी रकम का हनी साहू ने बंदरबांट कर लिया। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ ही जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। फर्जीवाड़ा करने पर उन्होंने हनी साहू समेत राम प्रकाश साहू, ओमकार साहू, अनिल साहू, प्रीति साहू, सुरभि साहू, प्राचार्य कामिनी झा एवं लिपिक राहुल साहू के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 05:55 IST
Jhansi: 25.59 लाख के गबन में भाजपा जिला मंत्री समेत आठ नामजद, समिति का पैसा निकालकर बंदरबाट करने का आरोप #CityStates #Jhansi #JhansiBjpDistrictMinister #Case #BjpLeader #Embezzlement #JhansiCrime #BhaktKarmabaiEducationCommittee #SubahSamachar
