Jhansi: पांच दिन से लापता मजदूर का शव नदी में उतराता मिला, छापेमारी के दौरान नदी में कूद गए थे तीन मजदूर

झांसी में अवैध खनन पर पुलिस छापेमारी के दौरान नदी में कूदे मजदूर का शव पांच दिन बाद बुधवार को बेतवा नदी में उतराता मिला। पुलिस कई दिनों से गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर, मृत मजदूर के परिजनों ने घटना की जांच की मांग की है। बेतवा नदी में पनडुब्बी (पोकलैंड) मशीन से अवैध खनन की शिकायत पर शुक्रवार देर-रात पुलिस-प्रशासन ने छापा मारा था। पुलिस टीम से डरकर तीन मजदूर बेतवा नदी में कूद गए थे। इनमें दो मजदूर बाहर निकल आए जबकि तीसरे मजदूर राज बहादुर (60) पुत्र छोटे लाल निवासी कुरौना का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद से पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार को भी गोताखोरों को तलाश के लिए नदी में उतारा गया। इसी दौरान घटना स्थल से थोड़ी दूर पर एक शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा। शव को बाहर निकाला गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त राज बहादुर के तौर पर की है। सूचना मिलने पर गरौठा, गुरसराय, पूछ, समथर, एरच समेत कई थानों से पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे चीर घर भिजवा दिया है। उधर, लापता मजदूर राजबहादुर का शव मिलने के बाद उसके भाई राम खिलावन , रामअवतार, रामसेवक आदि ने प्रशासन से घटना की जांच कराने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: पांच दिन से लापता मजदूर का शव नदी में उतराता मिला, छापेमारी के दौरान नदी में कूद गए थे तीन मजदूर #CityStates #Jhansi #JhansiNews #JhansiNewsToday #JhansiCrime #SubahSamachar