Jhansi: पूर्व केन्द्रीय मंत्री समेत 25 पर मुकदमा, दो दिन पहले किया था धरना-प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी आदि की गिरफ्तारी के विरोध में इलाइट चौराहे पर धरना देने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, सपा युवजन सभा अध्यक्ष विश्वप्रताप यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, राजेंद्र उर्फ राजू जहरीला समेत 25 अज्ञात के खिलाफ थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन नेताओं पर लोक व्यवस्था भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। कांग्रेस एवं सपा नेताओं के खिलाफ इलाइट चौकी प्रभारी अंकित पंवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी ने तहरीर के बताया कि 11 अगस्त को किसी पूर्व सूचना के कांग्रेस नेता प्रदीप जैन की अगुवाई में दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इन लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उसके समझाने बुझाने के बावजूद दोनों दलों के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन खत्म नहीं किया। इस आपराधिक कृत्य की वजह से इलाइट चौराहे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है पूर्व मंत्री समेत अन्य नेताओं के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 07:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: पूर्व केन्द्रीय मंत्री समेत 25 पर मुकदमा, दो दिन पहले किया था धरना-प्रदर्शन #CityStates #Jhansi #JhansiDharnaAction #CaseFiledAgainst25IncludingFormerUnionMinis #CaseFiledAgainstPradeepJain #SubahSamachar