Jhansi: कार चालक ने रॉटविलर नस्ल के कुत्ते को बेरहमी से रौंदा, वीडियो वायरल होने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस
थाना नवाबाद के कंबल मिल कॉलोनी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो रविवार को सामने आया। वीडियो में बड़ी बेदर्दी से एक युवक रॉट विलर नस्ल के कुत्ते को कार से रौंदता हुआ दिखाई दे रहा है। कार से रौंदने जाने से कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। क्लीनिक ले जाने पर उसकी मौत हो गई। घटना के पांच दिन वीडियो सामने आने पर पर पुलिस ने छानबीन के साथ कार चालक को तलाशने में जुट गई है। तड़पता रहा कुत्ता, नहीं आया रहम कंबल मिल कॉलोनी में एक परिवार ने रॉट विलर नस्ल का कुत्ता पाल रखा है। कुत्ता घर में न रहकर गली में रहता था। कॉलोनी के लोगों का कहना है कुत्ता एक्टिव था। कॉलोनी के लोगों को काटता नहीं था। उसकी वजह से रात में बाहरी आदमी कॉलोनी में नहीं आ पाता था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया 18 नवंबर की शाम कुत्ता कॉलोनी की गली में बैठा था। उसी समय कॉलोनी का रहने वाले संजू राय ने कुत्ते पर कार के दोनों पहिए चढ़ा दिए। हादसे में कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। दर्द से कुत्ता तड़पने लगा। युवक और उसके साथ आई दो महिलाओं को कोई रहम नहीं आया। दो दिन बाद उपचार के दौरान तोड़ा दम कार मोड़कर युवक ने दोनों महिलाओं को बिठाकर भाग निकला। कुत्ते के बिखलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। उसे क्लीनिक ले गए। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सूचना पर नवाबाद पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल के मुताबिक वायरल वीडियो के आधार पर जांच कराई जा रही है। हृदय को झकझोर कर देने वाला घटना का वायरल वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:55 IST
Jhansi: कार चालक ने रॉटविलर नस्ल के कुत्ते को बेरहमी से रौंदा, वीडियो वायरल होने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस #CityStates #Jhansi #DogCrushedByCarDriver #DogDiesInRoadAccident #DogCrushedInJhansi #SubahSamachar
