Jhansi: शिवपुरी हाईवे पर पलटी बस, 12 यात्रियों को आईं चोटें, मौके पर पहुंचा प्रशासन
सोमवार तड़के सीपरी बाजार थाना इलाके के ग्रासलैंड के पास झांसी-शिवपुरी हाईवे से होते हुए सागर की ओर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उसमें सवार 12 यात्रियों को अधिक चोट आ गई। उपचार के लिए उनको मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। यहां उनका उपचार चल रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि तड़के करीब 4:00 बजे बस दिल्ली से सागर जाते समय ग्रासलैंड के सामने पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलने पर सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा का कहना है यात्रियों को मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंचे सीओ लक्ष्मीकांत गौतम मामले की जानकारी देते हुए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 06:07 IST
Jhansi: शिवपुरी हाईवे पर पलटी बस, 12 यात्रियों को आईं चोटें, मौके पर पहुंचा प्रशासन #CityStates #Jhansi #BusOverturnedOnTheHighwayInJhansi #JhansiRoadAccident #BusOverturnedInJhansi #SubahSamachar
