झांसी: अपने काम याद दिला मुस्लिमों को जोड़ने में जुटी बसपा, बूथ स्तर पर सक्रिय की जा रही भाईचारा कमेटी
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा ने सभी वर्गों को साधने की कवायद में जुट गई है। उसने अपने सभी विंग सक्रिय कर दिए हैं। पिछले दिनों ही मुस्लिम भाईचारा कमेटी भी नए सिरे से सक्रिय कर दी गई। मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने की कवायद की जा रही है। उन्हें खास तौर से बसपा शासनकाल में उनके लिए 100 काम याद कराए जा रहे हैं। दिपावली के बाद ही पार्टी ने नए सिरे से मुस्लिम भाईचारा कमेटी का पुनर्गठन किया था। महानगर अध्यक्ष मुकेश अहिरवार के साथ अनीस राइन को संयोजक बनाया गया। इसके बाद सभी कमेटी पदाधिकारियों को पिछले दिनों लखनऊ बुलाया गया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद बैठक में हिस्सा लेते हुए कमेटी पदाधिकारियों से बूथ स्तर पर काम करने की जरूरत बताई। पदाधिकारियों को बसपा सरकार के 100 काम भी समझाए गए। खास तौर से सूबे को दंगा मुक्त रखने, कानून व्यवस्था, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय का गठन, पिछड़े वर्ग के मुस्लिम समुदाय के लोगों को अलग से आरक्षण, अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को आठवीं कक्षा तक वजीफा, हज यात्रियों की संख्या बढ़ाने समेत तमाम कार्य गिनाए गए। संयोजक अनीस राइन का कहना है कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 08:59 IST
झांसी: अपने काम याद दिला मुस्लिमों को जोड़ने में जुटी बसपा, बूथ स्तर पर सक्रिय की जा रही भाईचारा कमेटी #CityStates #Jhansi #Bsp #Politics #Voter #Active #SubahSamachar
