Jhansi: बाइक सवार दंपती को बस ने कुचला, पत्नी की गई जान, पति की हालत नाजुक
रविवार शाम झांसी बस स्टैंड के सामने बाइक सवार दंपती को प्राइवेट बस ने कुचल दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको नाजुक हाल में मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। यहां पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि पति की हालत नाजुक है। उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। सदर बाजार के भट्टागांव के पास परदेशी मोहल्ला निवासी मुनीर खान (72) पत्नी नीलोफर (60) को लेकर मेडिकल अस्पताल आए थे। नीलोफर प्राइवेट नर्स थी। परिजनों का कहना है कि शाम करीब पांच बजे मुनीर बाइक से पत्नी को लेकर गांव लौट रहे थे। बस अड्डे के सामने इलाइट की ओर जा रही प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दंपती सड़क पर जा गिरे। उनके सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आई। पीछे बैठी नीलोफर बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। उधर, परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पहुंच गए। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक बस को कब्जे में ले लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 06:30 IST
Jhansi: बाइक सवार दंपती को बस ने कुचला, पत्नी की गई जान, पति की हालत नाजुक #CityStates #Jhansi #BusCrushesCoupleOnBike #WifeDiesInJhansiRoadAccident #BusHitsCoupleInJhansi #SubahSamachar
