झांसी अधिवक्ता संघ चुनाव : 64 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में बंद, 1905 मतदाताओं ने किया मतदान
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में बुधवार को अध्यक्ष, सचिव समेत 23 पदों के लिए कुल 64 प्रत्याशियों की किस्मत 1905 मतदाताओं ने मतपेटियों में कैद कर दिया। मामूली नोकझोंक को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मतदान खत्म होने के बाद मतपेटियां स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दी गईं। मतगणना 17 अक्तूबर को सुबह दस बजे से लाइब्रेरी हॉल में आरंभ होगी। बुधवार को सुबह 10 बजे से झांसी क्लब में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान आरंभ हुआ। दो गुटों के बीच तनाव के चलते गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कचहरी समेत आसपास का पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहा। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने भी पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी सिटी प्रीति सिंह समेत पांच क्षेत्राधिकारी, चार मजिस्ट्रेट भी व्यवस्था संभालने में लगाए गए थे। शाम पांच बजे तक चले मतदान में 2090 मतदाताओं में 1905 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर चार, सचिव पद पर पांच उम्मीदवार मैदान में थे वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आठ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर तीन, कोषाध्यक्ष के लिए आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ। सबसे अधिक मत संयुक्त सचिव प्रकाशन एवं संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए पड़े जबकि अध्यक्ष पद के लिए 1888 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। अन्य पदों पर भी उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला होता दिखाई दिया। शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में मत पेटिकाएं सील करके स्ट्रांग रूम में रखवा दी गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 06:37 IST
झांसी अधिवक्ता संघ चुनाव : 64 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में बंद, 1905 मतदाताओं ने किया मतदान #CityStates #Jhansi #Advocate #BarAssociation #Election #Court #Voter #Police #SubahSamachar