झांसी: विकास कार्यों की समीक्षा में जनपद की रैंकिंग 34 आने पर सीडीओ ने लगाई फटकार, बीडीओ से जवाब तलब
सीएम डैश बोर्ड के तहत विकास और राजस्व कार्यों की समीक्षा हुई। इसमें जनपद की रैंकिंग 34 आने पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए कार्यों में सुधार लाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। 3108 शिकायतों के फीडबैक लेने पर 1243 में असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त होने पर संबंधित विभागाध्यक्षों को फटकार लगाई। इस पर सीडीओ जुनैद अहमद ने मऊरानीपुर, बबीना एवं बड़ागांव के बीडीओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों से संबंधित प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनेक विभाग अपनी रैंकिंग में सुधार ला सकते हैं। ऐसे विभाग अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग, कृषि विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी स्वयं पोर्टल का निरीक्षण करते हुए फीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 05:03 IST
झांसी: विकास कार्यों की समीक्षा में जनपद की रैंकिंग 34 आने पर सीडीओ ने लगाई फटकार, बीडीओ से जवाब तलब #CityStates #Jhansi #CmDashboard #ReviewMeeting #SubahSamachar
