Jhansi: रंजिश में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर, पानी भरने को लेकर एक माह पहले हुआ था विवाद
सोमवार की शाम कटेरा थाना इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक खेत पर जा रहा था, इसी दरम्यान पहले घात लगाए बैठे विपक्षियों ने वारदात को अंजाम दे डाला। घटना से इलाके में सनसनी रही। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। युवक के बाएं पैर में लगी गोली कटेरा के मोहल्ला कोल्हूपुरा निवासी 25 वर्षीय आकाश उर्फ गोलू अहिरवार सोमवार की शाम तकरीबन साढ़े छह बजे अपने नाना को खेत पर खाना देने जा रहा था। इसी दरम्यान कटेरा-लारोन रोड पर स्थित कान्हा गोशाला के पास उसे गोली मार दी गई। गोली युवक के बाएं पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। सूचना पर कटेरा थानाध्यक्ष वंदना सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। आनन-फानन युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार और सीओ मनोज कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। पानी को लेकर एक माह पहले हुआ था विवाद घायल युवक की पत्नी दीपा अहिरवार ने कटेरा थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि लगभग एक माह पहले मोहल्ले में बनी पानी की टंकी से पानी भरने को लेकर उसके पति का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। विपक्षियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आग में गिरा बालक झुलसा घटना की जानकारी होने पर युवक आकाश के परिजन चीख-पुकार मचाते हुए घटनास्थल की ओर दौड़े। यहां घर पर उसका तीन साल का बालक कुर्सी पर बैठकर आग ताप रहा था। वह कुर्सी से आग में गिर गया, जिससे झुलस गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:34 IST
Jhansi: रंजिश में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर, पानी भरने को लेकर एक माह पहले हुआ था विवाद #CityStates #Jhansi #AYoungManWasShotDueToAFeud #AManWasShotOverWaterInJhansi #JhansiFiringNews #AmbushFiringInJhansi. #SubahSamachar
