Jhansi: शिशु विहार में पल रही नौ माह की बच्ची की मौत, वैक्सीनेशन के बाद बिगड़ गई थी तबीयत

प्रेमनगर के सेंट जूड्स फाउंडिलिंग होम (शिशु विहार) में पल रही नौ माह की बच्ची भूमिजा की बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। अधीक्षक का कहना है कि वैक्सीनेशन के एक दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। सीएमओ ने कहा कि बच्ची का काफी दिन से उपचार चल रहा था। लिवर भी बढ़ा हुआ था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सेप्टीसीमिया (रक्त विषाक्तता) से मौत की पुष्टि हुई है। शिशु विहार का स्टाफ 30 अगस्त को बच्ची को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने ले गया था। इसके एक दिन बाद बुखार, उल्टी-दस्त होने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। तब उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव का पोस्टमार्टम कराया। शिशु विहार की अधीक्षक मौली जैकब ने बताया कि भूमिजा का 30 अगस्त को खाती बाबा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन कराया गया था। एक सितंबर को बुखार, उल्टी-दस्त होने लगी। दो सितंबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौतहो गई। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि बच्ची की कई दिनों से तबीयत खराब थी। क्रिटिनाइन भी बढ़ा था। वैक्सीनेशन से बुखार आता है, उल्टी-दस्त नहीं होते हैं। वैक्सीनेशन के बाद तबीयत बिगड़ने की बात गलत है। वहीं, प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि सेप्टीसीमिया से मौत हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 06:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: शिशु विहार में पल रही नौ माह की बच्ची की मौत, वैक्सीनेशन के बाद बिगड़ गई थी तबीयत #CityStates #Jhansi #ShishuVihar #GirlChildDied #DeathAfterVaccination #JhansiHealth #SubahSamachar