Jhansi: बीडा के भीतरी इलाकों को जोड़ने के लिए बिछेगा सड़कों का जाल, बनाई जा रही डीपीआर
1500 हेक्टेयर से अधिक के दायरे में फैले बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) को आपस में जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे की तर्ज पर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। बीडा अफसरों के मुताबिक फोटरेस इंफ्रा नामक एजेंसी को प्रोजेक्ट बनाने का काम सौंपा गया है। डीपीआर तैयार होने के बाद काम आरंभ करा दिया जाएगा। पिछले करीब ढाई साल से बीडा की रूपरेखा कागजों में बन रही है। अब जाकर इतनी जमीन हो सकी, जिससे यहां काम कराया जा सके। सबसे पहले सड़क निर्माण कराया जाएगा। बीडा अफसरों का कहना है एक सिरे से दूसरे सिरे तक आवाजाही के लिए छह-आठ लेन चौड़ी सड़कों का जाल बिछेगा। मास्टर प्लान में इनके लिए स्थान तय किए गए हैं। बीडा बोर्ड पिछले साल 1500 करोड़ रुपये मंजूर भी कर चुका है। इस पैसे को इसमें खर्च किया जाएगा। सड़क निर्माण से लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने में भी फायदा मिलेगा। सड़क निर्माण के बाद ही इन कंपनियों को बुलाया जा सकेगा। भीतरी इलाके को जोड़ने के लिए एक 38 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर भी बनेगा। ओएसडी सौम्य मिश्रा का कहना है कि डीपीआर तैयार होने के बाद ये काम आरंभ कराए जाएंगे। 115 किलोमीटर लंबे जालौन-झांसी लिंक एक्सप्रेस वे का काम आरंभ बीडा को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 115 किलोमीटर लंबा जालौन-झांसी लिंक एक्सप्रेस तैयार कराया जा रहा है। इसका काम भी आरंभ करा दिया गया। इस लिंक एक्सप्रेस का निर्माण यूपीडा की ओर से कराया जाएगा। इन दिनों गांव के आसपास सर्वे समेत अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:00 IST
Jhansi: बीडा के भीतरी इलाकों को जोड़ने के लिए बिछेगा सड़कों का जाल, बनाई जा रही डीपीआर #CityStates #Jhansi #RoadsWillBeLaidToConnectTheAreasOfBida #RoadsWillBeLaidInJhansiBida #SubahSamachar