Jhansi: पुलिसकर्मी बताकर सराफा कारोबारी से ठगी सोने की चेन और अंगूठी, बाइक सवार युवकों ने की वारदात

शुक्रवार दोपहर थाना सीपरी बाजार के नंदनपुरा रोड पर बाइक सवार जालसाजों ने पुलिसकर्मी बनकर सराफा कारोबारी की सोने की दो अंगूठी व चेन उड़ा दी। कुछ देर बाद ठगी का पता चलने पर सराफा कारोबारी बदहवास हो उठे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिए जालसाजों का सुराग लगाने में जुटी है। आवास विकास चौराहा निवासी सुनील सोनी की सीपरी बाजार के कोयले वाली गली में जेके ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया शुक्रवार दोपहर करीब ग्यारह बजे स्कूटी से दुकान जा रहे थे। नंदनपुरा रोड पर पीएनबी बैंक के पास उनको हेलमेट पहने बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बाइक सवार युवकों ने कहा आगे बड़ी घटना घट गई है। वहां चेकिंग चल रही है। उन्होंने उसे धमकाते हुए पहनी हुई अंगूठी व चेन उतारकर रख लेने को कहा। यह सुनकर सुनील ने चेन व दोनों सोने की अंगूठी कागज में लपेटकर स्कूटी की डिग्गी में रख ली। थोड़ी देर में दूसरी बाइक से दो अन्य युवक पहुंच गए। उन दोनों ने भी खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए अपना कार्ड दिखाते हुए गाड़ी की तलाशी लेने की बात कही। इसी दौरान झांसा देकर उसकी डिग्गी से कागज में रखे जेवर निकाल लिए। आगे पहुंचने पर सुनील ने जब डिग्गी खोली तब जेवरात गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम भी पुलिस बल के साथ जा पहुंचे। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से जालसाजों की तलाश की जा रही है। आईजी ने अफसरों को कसा सराफा कारोबारी से टप्पेबाजी की सूचना तुरंत आईजी आकाश कुलहरि तक पहुंच गई। उन्होंने घटना के बारे में तुरंत मातहतों से पूछा लेकिन, कोई इस घटना के बारे में नहीं बता सका। इस पर आईजी का पारा गरम हो उठा। इसके बाद उन्होंने मातहतों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करती रही। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। आईजी ने जालसाजों को जल्द गिरफ्तार करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 12:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: पुलिसकर्मी बताकर सराफा कारोबारी से ठगी सोने की चेन और अंगूठी, बाइक सवार युवकों ने की वारदात #CityStates #Jhansi #Crime #Police #Fraud #BullionTrader #SubahSamachar