Jhansi: जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने कारोबारी को फोन से धमकाया, इतनी गोली घलेगी... बचना है तो मुलाकात करो
झांसी जेल में हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र राजपूत के कारोबारी को धमकाने का ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 50 सेकेंड के ऑडियो में हिस्ट्रीशीटर ठेठ बुंदेलखंडी अंदाज में धमकाते हुए कारोबारी को गोली से मारने की बात कह रहा है। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी है। थाना चिरगांव के पहाड़ी चुंगी निवासी अनिल कुमार जैन की मोटरपार्ट्स की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जेल में बंद वीरेंद्र राजपूत ने कुछ दिन पहले उनको मोबाइल फोन पर जान से मार देने की धमकी दी थी। जेल से फोन आने की बात सुनकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। 46 सेकेंड के वायरल ऑडियो से पुलिस में हड़कंप पीड़ित अनिल कुमार के मुताबिक, प्रताप डेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र राजपूत उनसे रंगदारी मांग रहा था। उसके खिलाफ उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद एसओजी से हुई मुठभेड़ में वीरेंद्र पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। अनिल का आरोप है कि आठ अगस्त को वीरेंद्र ने जेल से उसे मोबाइल पर कॉल करके परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। ऑडियो में मुठभेड़ के लिए अनिल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा रहा था कि जेल में आकर मुलाकात करे। ऐसा न करने पर गोली चलवाने की धमकी दे रहा है। अनिल का आरोप है कि इसके पहले भी वीरेंद्र जेल से उसे कॉल करके धमका चुका है। उसके डर से अनिल ने यह बात नहीं बताई। मंगलवार को उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अमर उजाला इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। इस मामले में एसपी देहात डॉक्टर अरविंद कुमार का कहना है की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। आशंका है कि पेशी पर आने के दौरान आरोपी ने किसी के फोन से बात की। मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 05:52 IST
Jhansi: जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने कारोबारी को फोन से धमकाया, इतनी गोली घलेगी... बचना है तो मुलाकात करो #CityStates #Jhansi #ThreatFromJail #JhansiDistrictJail #JhansiHistorySheeterVirendraRajput #JhansiCrimeNews #SubahSamachar