Jhansi: ग्वालियर-शिवपुरी बाईपास पर त्रिस्तरीय हाईवे का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण, जून 2026 तक हो जायेगी तैयार

ग्वालियर-शिवपुरी बाईपास पर बनाए जा रहे त्रिस्तरीय हाईवे के काम ने अब तेजी पकड़ ली है। कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य जून 2026 तक होना है। इसके बाद न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि जाम की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी। झांसी में शिवपुरी-ग्वालियर और कानपुर मार्ग पर लंबे समय से जाम की समस्या बनी है। दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इस समस्या से निजात के लिए एनएचएआई की ओर से सर्वे कर यहां त्रिस्तरीय सड़क के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया। शिवपुरी-कानपुर के लिए टनल (सुरंग) और झांसी-ग्वालियर मार्ग के लिए फ्लाईओवर को मंजूरी दी गई। इसके साथ मेडिकल बाईपास तिराहा पर बन रहा फ्लाईओवर भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इन तीनों कार्य के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। इन दिनों यह कार्य जारी है। शिवपुरी-कानपुर मार्ग के लिए बन रहे टनल का कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। बीच का बचा हुआ हिस्सा भी खोद दिया गया है। वहीं झांसी-ग्वालियर मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य अंतिम चरण में है। इसके सिर्फ दो पिलर बनने शेष हैं। इनके बनने के बाद गार्डर लांच कर यातायात को फ्लाईओवर पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण करने में अभी छह-सात माह का समय और लगने की बात कही जा रही है। इसके निर्माण के बाद तीनों सड़कों पर एक साथ यातायात चलेगा। यहां से गजरेगा यह ट्रैफिक धरातल (ग्राउंड लेवल) रोड : सामान्य और स्थानीय यातायात के सुचारु आवागमन के लिए। सुरंग (भूमिगत टनल) : शिवपुरी-कानपुर मार्ग पर यातायात के लिए। ब्रिज (फ्लाईओवर) : झांसी-ग्वालियर मार्ग पर यातायात के लिए। ग्वालियर-शिवपुरी बाईपास पर बन रहे त्रिस्तरीय हाईवे का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसे जून 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। हाईवे बनने से एक साथ तीन स्तर पर यातायात चलेगा। - अविनाश मंडीवाल, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 10:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: ग्वालियर-शिवपुरी बाईपास पर त्रिस्तरीय हाईवे का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण, जून 2026 तक हो जायेगी तैयार #CityStates #Jhansi #Gwalior-shivpuriBypassJhansi #JhansiHighwayWork #JhansiNhai #SubahSamachar