Jhalawar News: झालावाड़ में छोटी कालीसिंध नदी की पुलिया से महिला ने लगाई छलांग, पुलिस तलाश में जुटी

जिले के चौमेहला गगधार उपखंड के मल्हारगज क्षेत्र में मंगलवार सुबह छोटी कालीसिंध नदी की पुलिया पर एक महिला ने कथित तौर पर छलांग लगा दी।महिला की पहचान धर्मकंवर पुत्री कुशाल सिंह निवासी बरडिया बिरजी के रूप में हुई है। घटना आज सवेरे 11 बजे की है। ग्रामीणों ने महिला को नदी में छलांग लगाते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर मौके पर जिला पुलिस उपअधीक्षक वृत्त गगधार जय प्रकाश अटल एवं थानाधिकारी अमरनाथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़जुट गई। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकोंके साथ स्थानीय गोताखोरों ने महिला की तलाश के लिए छोटी कालीसिन्ध नदी में सर्च ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया है। महिला की सिर्फ चप्पल पुलिया पर मिली है। खबर लिखने तक महिला का पता नहीं चला है। महिला ने नदी से छलांग क्यों लगाई इसके कारणों का पुलिस टीम अनुसंधान कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला गृह कलेशका दिखाई दे रहा है।बहरहालपुलिस ने महिला के अब तक नहीं मिलने परएसडीआरएफ टीम को सूचना दे दी है, कुछ देर में एसडीआरएफ टीमसर्च ऑपरेशन शुरू करेगी। ये भी पढ़ें:Rajasthan Flood:भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 8 जिलों में स्कूल बंद, उदयपुर में कार नाले में गिरी, 3 की मौत बहरहाल घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस महिला के इस कदम के पीछे कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहीहैऔर नदी किनारे निगरानी बढ़ा दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 12:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhalawar News: झालावाड़ में छोटी कालीसिंध नदी की पुलिया से महिला ने लगाई छलांग, पुलिस तलाश में जुटी #CityStates #Rajasthan #JhalawarNews #ChhotiKalisindhRiver #WomanJump #RiverIncident #PoliceSearch #Malhargarh #ChomehelaGagdhara #RescueOperation #SubahSamachar