Jhabua Accident: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाली लगा रहे थे मजदूर, तेज रफ्तार ने रौंदा; तीन की मौके पर मौत

शनिवार की शाम दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे (8 लेन) बड़ौदा गुजरात के समीप पर हुए भीषण सड़क हादसे में झाबुआ जिले के तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, पेटलावद थाना क्षेत्र के रत्नाली गांव के लगभग 15 मजदूर एक्सप्रेसवे पर जाली लगाने का कार्य कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मजदूरों के ऊपर चढ़ गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अन्य मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। घायल मजदूर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची, रत्नाली और आसपास के इलाकों में मातम छा गया। ये भी पढ़ें-अभी तक नहीं भर पाए इंदौर की सड़कों के गड्ढे, मंत्री विजयवर्गीय रात को देखने गए पेचवर्क मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत कार्य किया। घायलों को अस्पताल पहुंचा। बताया गया कि हादसे में मोहन पिता भिंडु मुनिया, जानू पिता कोदर भूरिया, बलसिंह पिता मकना गेहलोद की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कई घायलों में शिवा पिता बालू भूरिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर झाबुआ में मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई। आज हुआ अंतिम संस्कार हादसे की सूचना आज सुबह झाबुआ में परिजनों को दी गई। इसके बाद इसके बाद सभी परिजन मृतकों के शव गांव लेकर आए। इसके बाद तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मोहन के तीन बेटे, एक बेटी मोहन (28), जानू (20) और बलसिंह (18), तीनों युवक गुरुवार को मजदूरी करने के लिए बाहर गए थे। मोहन विवाहित था और उसके तीन बेटे व एक बेटी है। जबकि, बलसिंह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। घटना से गांव में शोक का माहौल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhabua Accident: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाली लगा रहे थे मजदूर, तेज रफ्तार ने रौंदा; तीन की मौके पर मौत #CityStates #Jhabua #MadhyaPradesh #SubahSamachar