Bhopal News: आर्किटेक्ट के गुप्त लॉकर से लाखों के जेवरात गायब, मुंबई से लौटकर देखा तो उड़ गए होश
हबीबगंज थाना क्षेत्र के अशोका सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आर्किटेक्ट के घर में बने गुप्त लॉकर से लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक मुंबई से लौटे और लॉकर टूटा हुआ पाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय मनीष ब्यौहार निवासी अशोका सोसायटी, पेशे से आर्किटेक्ट हैं और इन दिनों मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका काम के सिलसिले में भोपाल आना-जाना होता रहता है। उन्होंने अपने भोपाल स्थित घर की देखरेख की जिम्मेदारी विक्की सोनी और रवि सोनी (निवासी गुना) को दे रखी थी। ये भी पढ़ें:MP News:बालाघाट में कछुए से धन बरसाने की चल रही थी तैयारी तभी पहुंच गई पुलिस,9 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला मनीष ने बताया कि उन्होंने घर में बुक शेल्फ के बीच एक गुप्त लॉकर बनवाया था। 15 जुलाई की शाम करीब 7 बजे, उन्होंने उसमें हीरे, सोने और चांदी के जेवर तथा नकद रकम रखी थी, इसके बाद वे मुंबई चले गए थे। 22 नवंबर की रात करीब 8 बजे जब वे मुंबई से लौटे और लॉकर खोला तो देखा कि वह टूटा हुआ है और उसमें रखे सभी जेवर व नकदी गायब थे। उन्होंने तुरंत अपने दोनों कर्मचारियों विक्की और रवि से पूछताछ की लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हबीबगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घर के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरी के दौरान किसी संदिग्ध की गतिविधि का सुराग मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 12:38 IST
Bhopal News: आर्किटेक्ट के गुप्त लॉकर से लाखों के जेवरात गायब, मुंबई से लौटकर देखा तो उड़ गए होश #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalCrime #HabibganjPoliceStation #JewelleryWorthLakhsMissingFromSecretLocker #TheftCase #TheftFromArchitect'sSecretLocker #AshokaSociety #TheftInLocker #SubahSamachar
