Meerut News: आर्मी क्वार्टर में मेजर के घर की खिड़की तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

मेरठ। सदर थाना क्षेत्र में शरिवार रात चोरों ने मेजर निशिथ पालीवाल के घर की खिड़की तोड़कर 30 हजार की नकदी व लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना के समय घर के लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मेजर की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर दिया। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में लग गई है। आर्मी क्षेत्र के तारापुरी एनक्लेव निवासी मेजर निशिथ पालीवाल ने थाने पर केस दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात वह घर पहुंचे। कमरे में देखा तो चोरों ने खिड़की काट रखी थी और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोर अलमारी में रखे चार डायमंड सेट, चार जोड़ी कानों की बाली, तीन सोने की चेन, आठ सोने की चूड़ी, चार सोने की अंगूठी, दो सोने के पैंडेंट, तीन सोने की बाली, एक सोने की नथ, सोने का एक मंगलसूत्र, एक डायमंड का मंगलसूत्र, 30 हजार रुपये एवं अन्य कागजात चोरी कर लिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास में सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज करके चोरों की तलाश के लिए एक टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -----

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: आर्मी क्वार्टर में मेजर के घर की खिड़की तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी #JewelleryAndCashWorthLakhsStolenFromAMajor'sHouseInTheArmyQuartersAfterBreakingAWindow. #SubahSamachar