Jewel Thief Movie Review: नेटफ्लिक्स पर अब देखिए सैफ की नादानियां , करोड़ों की लागत से बनी दो कौड़ी की फिल्म

बाईगॉड की कसम, बहुत कलेजा चाहिए, नेटफ्लिक्स ओरिजनलज्वेलथीफ द हाइस्ट बिगिन्सजैसी फिल्म बनाने के लिए। झोली मेंवॉरऔरपठानजैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हो।फाइटरमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को एक फ्रेम में लाने का तमगा मिल चुका हो। शाहरुख खान की अगली फिल्मकिंगकी जिम्मेदारी मिली हुई हो और कंपनी का नाम हो, मारफ्लिक्स। नेटफ्लिक्स की बहन जैसा नाम लगता है। लेकिन, निर्माता सिद्धार्थ आनंद बतौर निर्देशक हिंदी सिनेमा कोबैंग बैंगजैसा बबल भी दे चुके हैं, ये भूलना नहीं चाहिए। भारतीय मनोरंजन जगत के कलाकारों के इन दिनों दोनों हाथों में लड्डू हैं। एक में अमेरिकन एमजीएम स्टूडियोज के लिए अमेजन जैसी कंपनी मोतीचूर के लड्डू चढ़ा रही है, दूसरे हाथ में बूंदी के लड्डू लेकर हाजिर है नेटफ्लिक्स। वहां काफैमिली मैनयहांकिलर सूपबनाता मिलता है। यहां आलीशानस्कूपबनाने वाला वहांखौफजैसी कम बजट की एमएक्स प्लेयर सीरीज बनाता दिखता है। अब बारी हाथीराम की है। उनको भी अपना स्टैंडर्ड बढ़ाना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jewel Thief Movie Review: नेटफ्लिक्स पर अब देखिए सैफ की नादानियां , करोड़ों की लागत से बनी दो कौड़ी की फिल्म #MovieReviews #National #SiddharthAnand #SaifAliKhan #JaideepAhlawat #NikitaDutta #SubahSamachar