Ludhiana: जीप और ट्रैक्टर में भिड़ंत, हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकराए; पंजाब के सीएम हाउस से आया फोन
लुधियाना बठिंडा राज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली और जीप की भिड़ंत के बाद दोनों वाहन 11 हजार वोल्टेज हाई टेंशन लाइन के खंबे से टकरा गए। मंगलवार तड़के पांच बजे के करीब हुई इस दुर्घटना के बाद हाई वोल्टेज तारें आपस में टकराई जिससे बम फटने जैसी आवाज दूर दूर तक सुनाई दी। गनीमत रही कि दुर्घटना के बाद बिजली सप्लाई बंद हो गई और दोनों वाहनों के चालक और उनके साथ बैठे सभी लोगों की जान बच गई। राजस्थान की जीप घोड़ों की खुराक लेकर लुधियाना की तरफ जा रही थी। ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान दोनों वाहन आपस में टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर हाईटेंशन बिजली लाइन के खंबे से टकरा गए। राजमार्ग पर कस्बा गुरुसर सुधार बाजार स्थित खालसा कॉलेज और सरकारी अस्पताल के पास हुई दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। दोनों वाहन चालक दुर्घटना का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते रहे और पॉवरकाम के नुकसान की भरपाई से साफ मुकर गए। थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहन चालकों को थाने ले गए। पॉवरकाम अधिकारी भी थाने पहुंचे और नुकसान की भरपाई पर अड़ गए। भरपाई नहीं हो पाने के कारण हाई टेंशन लाइन की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका है। सीएम हाउस से आया फोन पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बंद होने के बीच राजनीतिक ड्रामा भी चरम पर रहा। जीप मालिक ने सीधे पंजाब के मुख्यमंत्री निवास से विधायक बलकार सिद्धू सेफोन की घंटी खड़कवा दी जिसके बाद सुधार पुलिस ट्रैक्टर ट्राली चालक से पॉवरकाम के नुकसान की भरपाई का दबाव बनाने लगी। वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक ने लुधियाना पुलिस प्रमुख और संबंधित डीएसपी दफ्तर में फोन करवा दिया। दोनों वाहन मालिकों की ऊंची पहुंच का खामियाजा अब पॉवरकाम को भुगतना पड़ रहा है। पॉवरकाम अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के जीप मालिक की सिफारिश भी सीधे मुख्यमंत्री आवास से आई है और ट्रैक्टर ट्राली चालक ने भी अपनी उंची पहुंच के जरिये जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस के उच्च अधिकारियों से फोन करवा दिया है। दोनों वाहन चालकों का थाना सुधार में समझौता हो रहा है क्योंकि ट्रैक्टर ट्राली को दुर्घटना में खासा नुकसान पहुंचा है और उसका मालिक जीप मालिकों से इसकी भरपाई की जिद पर अड़ा है। दोनों तरफ से बड़ी बड़ी सिफारिश लगने से सुधार पुलिस के समझौता करवाने में पसीने छूट गए हैं। पॉवरकाम अधिकारी ने बताया कि विभाग का भारी नुकसान हुआ है और नुकसान की भरपाई ना होने के कारण अब वे खुद ही इसे ठीक करवा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:35 IST
Ludhiana: जीप और ट्रैक्टर में भिड़ंत, हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकराए; पंजाब के सीएम हाउस से आया फोन #CityStates #Ludhiana #AccidentInLudhiana #Halwara #SubahSamachar
