VIDEO : बांदा में पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फंदा लगाकर दी जान
जौहरपुर गांव के मजरा चारकूरा निवासी काली प्रसाद (24) ने सोमवार को सुबह बांदा-टांडा नेशनल हाईवे किनारे उसरा नाले के पास खेत में लगे नीम के पेड़ से कपड़े की रस्सी से फंदा लगा लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की है। पिता रामबरन निषाद के मुताबिक चार दिन पहले वह भूरागढ़ गांवकिसी युवती से मिलने गया था। वहीं युवती के परिजनों ने काली के साथ मारपीट की थी। वहां रहने वाले रिश्तेदारों ने उसे बचाकर गांव भेजा था। इसके बाद आत्मग्लानि के चलते उसने आत्महत्या की है। काली प्रसाद नागपुर में अपने बहन-बहनोई के साथ रहकर मजदूरी करता था। छह दिन पूर्व वह पांच हजार रुपये लेकर अपने गांव आया था। पिता ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़ा था। भूरागढ़ में पिटाई होने पर उन्होंने उसे समझाया था कि किसी की बहन-बेटी से इस तरह नहीं मिलने जाया जाता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:28 IST
बांदा में पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फंदा लगाकर दी जान #SubahSamachar