JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, तुरंत इस लिंक से भर दें फॉर्म
JEE Advanced 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर कल 2 मई 2025 को JEE एडवांस्ड 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट (jeeadv.ac.in) पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर 1 सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक, जिनमें उपस्थित होना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई 2025 को जारी किया जाएगा। प्रोविजनल उत्तर कुंजी 26 मई को सुबह 10 बजे तक जारी की जा सकती है, जबकि फाइनल उत्तर कुंजी और रिजल्ट 2 जून 2025 को घोषित होने की संभावना है। कौन कर सकता है आवेदन इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित अनिवार्य विषयों के साथ उपस्थित होना चाहिए। आवेदकों का जन्म 1 अक्तूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाती है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्तूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:14 IST
JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, तुरंत इस लिंक से भर दें फॉर्म #Education #National #SubahSamachar