जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार: गोली कांड के वारंटी आशीष ने दी थी चुनौती- किसी से डरता नहीं

न मेरे विधायक पिता गोपाल मंडल जी किसी से डरते हैं और न मैं आशीष मंडल। लोग विधायक पुत्र की बात करते हैं, मतलब आशीष मंडल की चर्चा करते हैं।….. यह दावा करने के तीसरे दिन बिहार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने भागलपुर के गोपालपुर से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी करने के आरोप में बरारी थाना के पेपर पर आशीष समेत चार अभियुक्त वारंटी थे। इसके बावजूद आशीष के बारे में सूचनाएं आ रही थीं कि वह खुलेआम घूम रहा है। 25 दिसंबर को उसने बरारी थाना से कुछ ही दूर स्थित अपने रेस्तरां में माइक लगाकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि न उसके पिताजी डरते हैं और न वह। इस संबोधन के वीडियो में एक वर्दीधारी के दिखने के बाद पुलिस की भारी किरकिरी हो रही थी। मंगलवार को एसआईटी ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया। विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप, इसी में फायरिंग भागलपुर में 12 दिसंबर को मारपीट और गोलीबारी में महिला समेत चार लोग घायल हो गए थे। है। घटना का आरोप जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष और उनके साथियों पर था। मंडल केरेस्टोरेंट के पास जमीन विवाद को लेकर कई लोगों ने हाउसिंग बोर्ड निवासी लालबहादुर, उनके बेटे वीरबहादुर, पत्नी माधुरी और वीर के दोस्त रवि उर्फ शरद के साथ मारपीट की और रवि पर गोली चली थी। जेएलएनएमसीएच में सभी घायलों को भर्ती कराया गया था।आरोप था कि लालबहादुर की जमीन पर अवैध रूप से विधायक गोपाल मंडल ने कब्जा जमा लिया था। इसी कब्जे के विरोध में जमीन देखने पहुंचे परिवार पर फायरिंग हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 13:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार: गोली कांड के वारंटी आशीष ने दी थी चुनौती- किसी से डरता नहीं #CityStates #Bihar #Bhagalpur #BhagalpurNews #BhagalpurCrime #SubahSamachar