Lucknow: जातिगत जनगणना की मांग को लेकर जदयू का धरना प्रदर्शन 19 जनवरी को

उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग और निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म किए जाने की कथित साजिश के विरोध मेंजनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस क्रम में पार्टी की प्रदेश इकाई ने 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे से लखनऊ स्थित मान्यवर कांशीराम स्मारक ईको गार्डन में एक दिवसीय धरना देने का एलान किया है। इस धरने में पार्टी के प्रदेश भर के कार्यकर्ता भाग लेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार खुद जातीय जनगणना करा रही है। ऐसे में भाजपा सरकार जातीय गणना कराने में क्यों हिचकिचा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा साजिश के तहत ओबीसी आरक्षण छीनने की लड़ाई जनता दल यूनाइटेड लड़ेगा। उन्होंने कहा है कि भाजपा हमेशा से पिछड़े, दलितों और कमजोरों का हक मारने की फिराक में रहती है लेकिन उसकी इन कारगुजारियों का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि धरने में जातीय गणना कराने की पुरजोर मांग की जाएगी साथ ही स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने का विरोध होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: जातिगत जनगणना की मांग को लेकर जदयू का धरना प्रदर्शन 19 जनवरी को #CityStates #Lucknow #JanataDalUnited #LucknowNews #UttarPradeshNews #CasteCensusUttarPradesh #ObcReservation #SubahSamachar