Sonebhadra News: अवैध खनन कर रही जेसीबी सीज

गुरमा वन रेंज क्षेत्र के मारकुंडी के पनकिनिया टोले के समीप घाघर नदी में सोमवार को वन विभाग की टीम ने पत्थर का अवैध खनन करने के आरोप में एक जेसीबी को सीज कर दिया। वन कर्मी को देेख जेसीबी चालक समेत अन्य खननकर्ता फरार हो गए। वन विभाग ने भारतीय वन्य अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वन विभाग के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे वन्य जीव प्रतिपालक चुर्क डिविजन अरविंद कुमार को सूचना मिली कि मारकुंडी के पनकिनिया टोले के समीप घाघर नदी में एक जेसीबी से पत्थर, बोल्डर का अवैध खनन हो रहा है। सूचना मिलते ही गुरमा रेंज के अधिकारियों और कर्मियों को लेकर अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों को देखते ही अवैध रूप से पत्थर/बोल्डर की तोड़ाई कराने वाले फरार हो गए। जेसीबी को छोड़ कर चालक भी फरार हो गया। वनकर्मी जेसीबी कब्जे में लेकर गुरमा रेंज कार्यालय ले आए। भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। टीम में वन दरोगा एसके दीक्षित आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: अवैध खनन कर रही जेसीबी सीज #Crime #JCB #JCBSeasDoingIllegalMining #SubahSamachar