Kangra News: जवाली कॉलेज ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीते चार पदक
जवाली/रैहन (कांगड़ा)। राजकीय महाविद्यालय जवाली के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चार कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह प्रतियोगिता राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में हुई। जवाली कॉलेज से 9 खिलाड़ियों ने प्रो. सुलक्षण कुमार और प्रो. सोनिका के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में आर्यन, पायल, जाह्नवी और श्वेता ने अलग-अलग भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं और विद्यार्थी इनका भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ अन्य प्रतियोगिताओं और खेलों में भी भाग लें। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 17:04 IST
Kangra News: जवाली कॉलेज ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीते चार पदक #JawaliCollegeWonFourMedalsInTaekwondoCompetition #SubahSamachar
