UP Crime: धर्मांतरण के खिलाफ जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार; ऐसे हुआ भंडाफोड़
अमर उजाला में प्रकाशित ऑनलाइन चंगाई सभा में धर्मांतरण का खेल शीर्षक खबर के बाद पुलिस हरकत में आ गई। केराकत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला के घर से बाइबिल की कई पुस्तकों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये है मामला कोतवाली क्षेत्र के सरकी गांव में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित एक सभा में गरीब व पिछड़ी जाति के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित और प्रलोभित किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में गीता देवी पत्नी रामायन राम, उनकी पुत्री रेखा, सोनू पुत्र लहरू तथा विजय पुत्र हरिकंचन राम निवासी सरकी शामिल हैं। प्रार्थी लखई राम पुत्र स्व. सेचन निवासी बंजारेपुर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उक्त सभी लोग कई वर्षों से सरकी गांव में गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को यह कहकर धर्म परिवर्तन के लिए लालच दे रहे थे कि ईसाई धर्म अपनाने पर उन्हें दवाई-पानी का खर्च, नौकरी और सुंदर लड़की से शादी जैसी सुविधाएं दिलाई जाएंगी। इसके अलावा अपने घर पर ईसाई धर्म की प्रार्थना सभाएं आयोजित कर लोगों से हिंदू देव-देवताओं के प्रति अपशब्द कहलवाए जाते थे। इसे भी पढ़ें;UP: आशा कार्यकर्ता करा रही धर्म परिवर्तन ऑनलाइन चंगाई सभा, सरनेम बदलने का दबाव नहीं; इसकी हैं ये दो वजह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:22 IST
UP Crime: धर्मांतरण के खिलाफ जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार; ऐसे हुआ भंडाफोड़ #CityStates #Jaunpur #Varanasi #UttarPradesh #JaunpurPolice #JaunpurNews #ConversionInJaunpur #SubahSamachar
