UP: 'छोटी बात पर सरिया निकाल लेते हो...', शिकायत पर झल्लाए बाप-बेटे ने कर दी थी हत्या; छह साल बाद उम्रकैद
UP News: अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय रणजीत कुमार की अदालत ने मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर कला में छह वर्ष पहले हुई हत्या के एक मामले में वादी के पिता की हत्या करने और परिवार के लोगों पर प्राण घातक हमला करने के मामले में दोषी पिता व उसके दो बेटों समेत चार आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक को 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। चंद्र प्रताप सिंह ने मुंगरा बादशाहपुर थाने में दर्ज कराया था। वादी के अनुसार 16 अगस्त 2019 को 6:30 शाम वह अपने भाई रुद्र प्रताप के साथ दुकान पर समोसा खाने गए। वहां पर पहले से धर्मेंद्र बिंद, विपिन बिंद, दिलीप बिंद बैठे थे। रुद्र प्रताप ने कहा कि विपिन आजकल तुम बहुत उत्तेजित हो रहे हो और छोटी-छोटी बात पर सरिया निकाल लेते हो। इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। दुकानदार ने बीच बचाव किया। वादी और उसका भाई बगल की दुकान पर चले गए। अन्य लोगों से बातचीत कर रहे थे। करीब पौने घंटे बाद दिलीप बिंद व रामप्रसाद बिंद दुकान पर थे तथा पीछे से धर्मेंद्र, मिठाई लाल बिंद व विपिन हाथ में लाठी-डंडा, सरिया लेकर आए और वादी व उसके भाई पर जानलेवा हमला कर मारे पीटे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 22:56 IST
UP: 'छोटी बात पर सरिया निकाल लेते हो...', शिकायत पर झल्लाए बाप-बेटे ने कर दी थी हत्या; छह साल बाद उम्रकैद #CityStates #Jaunpur #Varanasi #LifeImprisonment #JaunpurPolice #JaunpurNews #LatestNews #SubahSamachar
