Nainital News: हाईस्कूल में जतिन जोशी, कमल चौहान ने प्रदेश में किया टॉप

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। बोर्ड परीक्षा में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के छात्र जतिन जोशी ने प्रदेश में संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों छात्रों ने 500 में से 496, कुल 99.20 फीसदी अंक हासिल किए।वहीं, इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज भादसी देहरादून की अनुष्का राणा ने 500 में से 493 (98.60 फीसदी) अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान पाया। बोर्ड के सभापति ने डॉ. मुकुल सती ने बताया कि हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77 रहा। इसमें 88.20 फीसदी छात्र और 93.25 फीसदी छात्राएं हैं। इंटर में कुल 83.23 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 80.10 फीसदी छात्र, 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। ये हैं हाईस्कूल के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं - विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के छात्र जतिन जोशी ने 500 में से 496, कुल 99.20 फीसदी हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में संयुक्त रूप से टॉप किया।- एसवीएमआईसी नई टिहरी टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने 500 में से 495, कुल 99 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।- गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती इंटर काॅलेज उत्तरकाशी के छात्र दिव्यम, सीऐआईसी अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग की छात्रा प्रिया, पीपी एसवीएम आईसी नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर की छात्रा दीपा जोशी ने 500 में से 494, कुल 98.80 फीसदी अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। ये हैं इंटरमीडिएट के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं- राजकीय इंटर कॉलेज भादसी देहरादून की अनुष्का राणा ने 500 में 496, कुल 98.60 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया।- एसपीआईसी कारबरी ग्रांट देहरादून के छात्र केशव भट्ट, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी उत्तरकाशी की छात्रा कोमल कुमारी ने 500 में 489, कुल 97.80 फीसदी अंक हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।- एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत ने 500 में से 484, कुल 96.80 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। परीक्षा में इतने छात्र हुए थे शामिल इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत 109859 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 106345 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल 216213 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल जारी हुआ।हाईस्कूल में चंपावत, इंटरमीडिएट में पिथौरागढ़ ने किया टॉपउत्तीर्ण प्रतिशत के लिहाज से प्रदेश में टॉप करने वाले जिलों की बात करें तो हाईस्कूल में चंपावत जिले का परीक्षाफल सबसे ज्यादा 96.97 फीसदी रहा। यहां हाईस्कूल में 12439 छात्र सम्मान सहित, 30681 प्रथम श्रेणी, 41966 द्वितीय श्रेणी और 14631 तृतीय श्रेणी से छात्र पास हुए। वहीं इंटरमीडिएट में पिथौरागढ़ जिले का परीक्षाफल प्रतिशत 91.90 रहा, जो प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां इंटरमीडिएट में 7575 सम्मान सहित, 41290 प्रथम श्रेणी, 38536 द्वितीय श्रेणी, 415 तृतीय श्रेणी से छात्र पास हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: हाईस्कूल में जतिन जोशी, कमल चौहान ने प्रदेश में किया टॉप #JatinJoshiAndKamalChauhanToppedTheStateInHighSchool #SubahSamachar