Japan : पीएम किशिदा ने मंत्रिमंडल सुधार के लिए चौथे मंत्री को किया बर्खास्त, फंड के दुरुपयोग के लगे थे आरोप

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को दो माह के भीतर अपने चौथे मंत्री केन्या अकीबा को बर्खास्त कर दिया। अकीबा के जिम्मे जापान का फुकुशिमा एवं अन्य आपदा मंत्रालय आता था और उनके कैबिनेट में रहने से भ्रष्टाचार को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। उन पर राजनीतिक व चुनावी फंडों के दुरुपयोग और एकीकृत चर्च के साथ अस्पष्ट रिश्ते होने के आरोप लगे। बता दें कि एकीकृत चर्च के अनुयायियों ने बड़े दान को लेकर विवाद खड़ा किया जिसके बाद केन्या अकीबा पर कई सवाल उठने लगे। अकीबा ने किशिदा से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने एक बड़ा फैसला करते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा, मैंने किसी तरह का कोई कानून नहीं तोड़ा है। किशिदा ने उनके स्थान पर पूर्व पुनर्निर्माण मंत्री हिरोमिची वतनबे को चुना है जिनकी आधिकारिक नियुक्ति महल से संबंधित एक समारोह के बाद की जाएगी। अकीबा की बर्खास्तगी को प्रशासन के नरम रवैये को दूर कर सख्त रुख के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि जापान की मुख्य विपक्षी सांविधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जून आजुमी ने कहा कि अकीदा की बर्खास्तगी का फैसला अहम नहीं है, मुख्य बात तो यह है कि उनकी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 00:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Japan : पीएम किशिदा ने मंत्रिमंडल सुधार के लिए चौथे मंत्री को किया बर्खास्त, फंड के दुरुपयोग के लगे थे आरोप #World #International #Japan #JapanPmFumioKishida #PrimeMinisterFumioKishida #KenyaAkiba #Minister #SubahSamachar