Japan:पीएम किशिदा ने चीनी सुरक्षा चिंताओं पर की चर्चा, कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में काम करने को प्रतिबद्ध

जापान के पीएम फुमियो किशिदा यूरोप और ब्रिटेन के साथ सैन्य संबंधों को मजबूत करने और वाशिंगटन में एक शिखर सम्मेलन में जापान-अमेरिका गठबंधन के महत्व को रेखांकित करने के लिए सप्ताह भर की यात्रा पर निकले हैं। किशिदा का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब (विश्व) युद्ध के बाद अपनाए गए संयम से इतर चीन की बढ़ती आक्रामकता के मद्देनजर जापान ज्यादा सक्रिय हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ शुक्रवार को किशिदा की बातचीत में उनके पांच देशों के दौरे पर भी जानकारी साझा की जाएगी। किशिदा इस दौरे के दौरान फ्रांस, इटली, ब्रिटेन और कनाडा भी जाएंगे । यह देश उन सात देशों के समूह में हैं जिनके साथ जापान ने रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाया है। उनके इस विदेश दौरे का पहला पड़ाव पेरिस है। किशिदा ने कहा कि बाइडन के साथ उनकी शिखर वार्ता जापान-अमेरिका गठबंधन की ताकत को रेखांकित करेगी और यह भी निर्धारित करेगी कि कैसे दोनों देश जापान की नई सुरक्षा और रक्षा रणनीतियों के तहत अधिक निकटता से काम कर सकते हैं। जापान का कहना है कि चीन और उत्तर कोरिया में तेजी से बढ़ते हथियारों से बचाव के लिए मिसाइल इंटरसेप्टर की मौजूदा तैनाती अपर्याप्त है। उन्होंने कहा हम मुक्त व स्वतंत्र हिंद-प्रशांत में साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Japan:पीएम किशिदा ने चीनी सुरक्षा चिंताओं पर की चर्चा, कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में काम करने को प्रतिबद्ध #World #International #JapanPmKishida #EuropeUs #Europe #Us #SubahSamachar