Japan Masters Badminton: लक्ष्य सेन जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे, लोह कीन को हराकर किया उलटफेर
शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू पर उलटफेर भरी जीत दर्ज करते हुए कुमामोटो मास्टर्स जापान के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन और सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने 475,000 डॉलर इनामी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लोह को 40 मिनट में 21-13, 21-17 से हराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:21 IST
Japan Masters Badminton: लक्ष्य सेन जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे, लोह कीन को हराकर किया उलटफेर #Sports #Badminton #International #LakshyaSen #JapanMasters2025 #LohKeanYew #BadmintonUpset #JapanMastersSemifinal #IndianBadminton #LakshyaSenVictory #BwfTour #SubahSamachar
