जनकपुरी महोत्सव 2025: मिथिला महल में दिखेगा राजस्थान का वैभव, प्रस्तावित स्वरूप का पोस्टर आया सामने
आगरा के जनकपुरी महोत्सव में मिथिला महल जोधपुर राजस्थान के एक महल की तरह तैयार किया जाएगा। रविवार को मिथिला महल के प्रस्तावित स्वरूप का समिति के पदाधिकारियों ने पोस्टर विमोचन किया। कमला नगर स्थित एक रेस्तरां में रविवार को जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इस बार मिथिला महल की चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 125 फीट रहेगी। महल पर भगवान राम की ध्वज पताका लहराएगी। श्रद्धालुओं को मंच पर विराजमान भगवान राम, माता जानकी और उनके सभी भाइयों के दर्शन आसानी से होंगे। आरती मंच नीचे की तरफ बनाया जाएगा। समिति के मुख्य संरक्षक नवीन जैन व अन्य पदाधिकारियों ने मिथिला महल के प्रस्तावित स्वरूप का पोस्टर विमोचन किया। सांसद नवीन जैन ने बताया कि इस बार जनकपुरी महोत्सव के दौरान पूरी मिथिला नगरी में घर-घर दिवाली जैसी सजावट होगी। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग, राजा जनक राजेश अग्रवाल, उमेश कंसल, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रामरतन मित्तल आदि मौजूद रहे। ये होंगे कार्यक्रम जनकपुरी महोत्सव में 14 सितंबर को आमंत्रण यात्रा, 15 सितंबर को राजा जनक का निमंत्रण, 16 सितंबर को मेहंदी, 17 सितंबर को सीता जी का डोला भ्रमण, 18 को तुलसी वर्षिगराम विवाह, 19 को मिथिला महल पर स्वरूपों के दर्शन, 20 को माता जानकी की विदाई और 21 सितंबर को खाटू श्याम की भजन संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 07:50 IST
जनकपुरी महोत्सव 2025: मिथिला महल में दिखेगा राजस्थान का वैभव, प्रस्तावित स्वरूप का पोस्टर आया सामने #CityStates #Agra #UttarPradesh #JanakpuriMahotsav2025 #MithilaMahal #SplendorOfRajasthan #जनकपुरीमहोत्सव #जनकपुरीमहोत्सव2025 #SubahSamachar