Hamirpur (Himachal) News: बिझड़ी में जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ

बिझड़ी(हमीरपर)। आमजन की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए अब बिझड़ी कस्बे में लोगों को सस्ती दवाइयां मिलेंगी। कृषि सहकारी सभा समिति बिझड़ी की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। केंद्र का उद्घाटन आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में अगर आम आदमी की दवाइयों का खर्च आधा हो जाए तो इससे अच्छी बात नहीं हो सकती। इस प्रयास के लिए उन्होंने सभा के सदस्यों को बधाई दी है। कृषि सहकारी सभा समिति के प्रधान सुरजीत सिंह राणा ने बताया कि केंद्र पर मिलने वाली दवाइयां ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होगी। इस मौके पर कुलदीप राणा, सूरम सिंह, रत्न चंद शर्मा, प्रेम दास, सचिन, प्रिंस ठाकुर, पंचायत प्रधान संजय शर्मा के अलावा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बिझड़ी में जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar