Uttarakhand: जमरानी, सौंग बांध समेत अन्य विकास परियोजनाओं के लगेंगे पंख, महिला स्पोर्टस कॉलेज का शिलान्यास
जमरानी, सौंग बांध समेत अन्य विकास परियोजनाओं को पंख लगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजत जयंती समारोह में 8260.72 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह परियाजनाएं उत्तराखंड की विकास यात्रा को गति देने का काम करेंगी। राज्य की 19 योजनाओं का शिलान्यास (7329.06 करोड़) किया गया है। उसमें सिंचाई विभाग की सौंग बांध पेयजल परियोजना (2491.96 करोड़) है। देहरादून और टिहरी जिले में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल परियोजना से देहरादून जिले में 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति होगी। इसी तरह नैनीताल जिले में स्थित जमरानी बांध पेयजल परियोजना (2584.10 करोड़) है। इससे पेयजल, सिंचाई की आवश्यकता पूरी करने के साथ ही विद्युत उत्पादन भी किया जाएगा। ज्योर्तिमठ में अलकनंदा से भूकटाव के साथ भूस्खलन रोकने 100.53 करोड़, पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के काली नदी के दाएं किनारे में बाढ़ सुरक्षा के 140.22 करोड़ कार्य का भी शिलान्यास हुआ। पिटकुल के चमोली के पीपलकोटी में 340.29 करोड़ की 400 केवी स्वीचिंग उपसंस्थान व पारेषण लाइन (एक किमी सर्किट किमी), जिला टिहरी के 277.23 करोड़ की घनसाली में 220 केवी उपसंस्थान 60 एमवीए), उरेडा के सभी जिलों में 129.37 करोड़ से शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लांट की स्थापना की योजना, बनबसा में 223.71 करोड़ लागत की 220 केवी उपसंस्थान का भी शिलान्यास किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:43 IST
Uttarakhand: जमरानी, सौंग बांध समेत अन्य विकास परियोजनाओं के लगेंगे पंख, महिला स्पोर्टस कॉलेज का शिलान्यास #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #JamraniSongDam #Dam #UttarakhandNews #DevelopmentProject #WomenSportsCollege #SubahSamachar
