Jammu News: शहर में गहराया जल संकट, दो लाख से ज्यादा लोग परेशान
- स्टोरेज टैंकों की मोटरें बंद, चौथे दिन भी लोगों को पानी के लिए होना पड़ा परेशानअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। शहर में जल संकट गहरा गया है। चौथे दिन भी लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। बिजली की आपूर्ति भी बार-बार बाधित होती रही। इसका असर पानी की आपूर्ति पर पड़ा है। कई इलाकों में लोग दिनभर पानी आने का इंतजार करते रहे। मगर पानी की आपूर्ति नहीं हुई। कुल दो लाख से ज्यादा लोग परेशान रहे। वार्ड नंबर 64 से लेकर 69 में पहले पानी की आपूर्ति तीसरे दिन होती थी। अब जलभराव और मलबा आने से जलापूर्ति बाधित है। इसे बहाल करने पर काम चल रहा है। आपूर्ति बहाल होने में एक सप्ताह लग सकता है। इसी तरह मुट्ठी, रूपनगर, बोहड़ी, कृष्णा नगर, कालिका कालोनी, कासिम नगर, बठिंडी, मझीन, सिद्दड़ा, गंग्याल, सारिका बिहार, रिहाड़ी, न्यू प्लाट, सतवारी इलाकों में पानी का संकट बना रहा। बारिश के कारण कुछ जगहों में जल पाइपलाइन को नुकसान हुआ है। इस कारण भी समस्या पेश आ रही है। घरों में हालात यह हैं कि लोगों को रोजमर्रा के काम निपटाने के लिए पानी नहीं मिल रहा। लोग टैंकरों के लिए काल कर रहे हैं। टैंकर भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को नहाने और खाने बनाने के लिए बोतलबंद पानी प्रयोग करना पड़ रहा है। --------------------फिल्ट्रेशन प्लांटों, स्टोरेज टैंकों में लिफ्ट होने लगा पानीशीतली, धोंतली और पंजतीर्थी में फिल्ट्रेशन और स्टोरेज टैंकों में पानी लिफ्ट होने शुरू हो गया है। पहले सिल्ट भर जाने से पानी नहीं भरा जा रहा था। अब सफाई के काम बाद पानी लिफ्ट किया जा रहा है। इससे अब शहरभर में पानी की आपूर्ति समय पर हो सकेगी। हालांकि आगामी दो से तीन दिनों तक मटमैला पानी आने की संभावना है। ---------------लाहौर और मांडा में गायब पेयजल लाइन का नहीं चला पतालाहौर और मांडा में भूस्खलन के कारण पेयजल पाइपलाइन गायब हो गई है। इस कारण भी शहर में पानी की किल्लत पेश आ रही है। अब जल शक्ति विभाग नए सिरे से पाइपलाइन बिछाएगा। आपूर्ति के लिए अस्थायी प्रबंध किए जा रहे हैं। ---------------70 ट्यूबवेल पड़े हैं खराब लगभग 272 ट्यूबवेल शहरभर में लगाए गए हैं। इनमें 70 से ज्यादा ट्यूबवेल बारिश के कारण खराब हो गए हैं। इनको फिर से बहाल करने का काम चल रहा है। जल शक्ति विभाग ने दो दिनों के अंदर तमाम ट्यूबवेल को बहाल करने का दावा है। इस कारण भी लोग पानी से वंचित हैं। ---------------आपूर्ति के लिए निजी टैंकरों की भारी मांगपानी आपूर्ति के लिए निजी टैंकरों की भारी मांग रही है। सरकारी टैंकरों के लिए 300 से ज्यादा कालों में आपूर्ति हुई है। टैंकर न पहुंचने पर लोगों ने निजी टैंकर भी बुक किए। पंपिंग स्टेशनों में निजी टैंकर पानी भरवाने आ मगर पानी नहीं मिला। पानी के लिए लोग काफी परेशान रहे। कोट आपूर्ति को बहाल किया जा रहा है। कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्यूबवेल को ठीक करवाया जा रहा है। आधे से ज्यादा शहर में आपूर्ति बहाल कर दी है। - तेजिंद्र सिंह, एक्सईएन, जल शक्ति विभाग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:14 IST
Jammu News: शहर में गहराया जल संकट, दो लाख से ज्यादा लोग परेशान #Jammu #WaterCrisis #PowerCutt #PeoplesFaceProblems #SubahSamachar