Jammu News: जम्मू के अमरजीत ने जीता कांस्य पदक

जम्मू। जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का राजस्थान के कोटा में मंगलवार को आयोजन हुआ। इसमें जम्मू टीम के अमरजीत ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने 82 किलोभार वर्ग में सफलता हासिल की है। अमरजीत ने बताया कि एसएसपी दुष्यंत शर्मा ने फोन के माध्यम से बधाई दी। इस मौके जम्मू टीम के कोच वीरेश्वर भारद्वाज और आदित्य सिंह उनके साथ मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: जम्मू के अमरजीत ने जीता कांस्य पदक #Jammu #Sports #Win #Madel #SubahSamachar