Jammu News: जम्मू कमांड को हरा रामबन बना वॉलीबॉल चैंपियन

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत हुई खेल प्रतियोगिताएंअमर उजाला ब्यूरो जम्मू। जम्मू-कश्मीर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी और क्रिकेट प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसमें जम्मू संभाग के सभी जिलों से 150 दमकल कर्मियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। एमए स्टेडियम जम्मू में आयोजित वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कमांड रामबन विजेता, जबकि जम्मू कमांड ने उपविजेता का खिताब से संतोष करना पड़ा। फायर ड्रिल प्रतियोगिताओं में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं जम्मू कमांड पहले स्थान पर रहा जबकि उधमपुर, रियासी कमांड दूसरे और डोडा, किश्तवाड़ कमांड ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। वहीं रस्साकशी प्रतियोगिता में उधमपुर- रियासी कमांड ने पहले स्थान हासिल किया जबकि राजोरी-पुंछ उपविजेता रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में उधमपुर-रियासी कमांड विजेता जबकि सांबा और कठुआ कमांड उप-विजेता रहा। क्रिकेट प्रतियोगिता में एफटीसी बाड़ी ब्राह्मणा विजेता जबकि जम्मू को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा। यह कार्यक्रम आलोक कुमार (एडीजीपी) निदेशक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं जम्मू-कश्मीर के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। आरके रैना, उप निदेशक एफएंडईएस कमांड जम्मू द्वारा इसकी देखरेख की जा रही है। डॉ. मंजू, चिकित्सा अधिकारी मेडिकल यूनिट गांधीनगर, सर्वेश लैंगर सहायक निदेशक कमांड उधमपुर, हिमांशु गंडोत्रा प्रिंसिपल एफटीसी बाड़ी ब्राह्मणा, और मंदीप सिंह फोरमैन क्षेत्रीय कार्यशाला जम्मू जूरी सदस्य थे। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन कंवल पेशिन प्रभारी संभागीय अग्निशमन अधिकारी प्रशिक्षण और सुनील दत्त ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: जम्मू कमांड को हरा रामबन बना वॉलीबॉल चैंपियन #Jammu #Sports #Vollyball #SubahSamachar