Jammu News: दो दिवसीय अंतर जोनल स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। एमए स्टेडियम में दो दिवसीय इंटर जोनल लेबल स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता जारी है। मंगलवार को विभिन्न स्कूलाें के अंडर-14 व 17 आयु वर्ग में खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जोनल अफसर राममूर्ति ने किया। दिनभर 14 मुकाबले खेले गए। कोच संजय खजूरिया ने बताया कि मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए कड़ी प्रतिष्पर्धा के बाद अंडर-14 आयु वर्ग में हेरिटेज स्कूल, कासिम नगर, करयानी कला, एपीएस स्कूल सुंजना, दून इंटरनेशनल स्कूल, हाईस्कूल गांधीनगर, आईडीपीएस स्कूल, एपीएस स्कूल कालूचक की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। वहीं, अंडर -17 आयु वर्ग में दून इंटरनेशनल, जोधामल पब्लिक स्कूल, छन्नी हिम्मत स्थित हाईस्कूल, आरएम पब्लिक स्कूल, आरडीपी स्कूल, एपीएस स्कूल रतनू चक, आईडीपीएस स्कूल, हेरिटेज स्कूल के खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 03:16 IST
Jammu News: दो दिवसीय अंतर जोनल स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू #Jammu #Sports #Bedminton #SubahSamachar