Jammu Narwal Bomb Blast: सोचा टायर ट्यूब फटी है, लेकिन चारों तरफ धुंआ था...गाड़ी के उड़ चुके थे परखच्चे

ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर सात में हुए धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। दुकानदारों ने सोचा कि रोजाना की तरह टायर की कोई ट्यूब फटी है। लेकिन लोगों के शोर के बाद जब मौके पर जा कर देखा तो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। इधर-उधर मलबा बिखरा था। घटनास्थल से धुआं उड़ रहा था। छह लोग जख्मी होकर नीचे गिरे थे। यह मंजर देख कर सबके होश उड़ गए। हर तरफ अफरा-तफरी मची थी। चश्मदीदों के अनुसार अभी तक लोग घायलों को संभाल ही रहे थे कि अचानक दूसरा धमाका 50 मीटर की दूरी पर हो गया। इसके बाद पूरे ट्रांसपोर्ट नगर के दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे। इतना ही नहीं वाहनों की मरम्मत कर रहे मैकेनिक भी डर कर भाग गए। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंच कर इलाके को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रोजाना यहां टायरों की ट्यूब फटने की आवाजें आती हैं। लेकिन घटना के बाद जब मौके पर पहुंचे तो हालात कुछ और ही थे। यहां पर शोर सुनाई दे रहा था। इसके बाद पता चला कि धमाका हुआ है। वाहन के पखच्चे उड़ गए थे। धमाके के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर और किसी को जाने नहीं दिया। - मोहम्मद इरफान, दुकानदार पहली बार ऐसा हुआ है। धमाके योजनाबद्ध तरीके से हुए। एक के बाद एक धमाका हुआ। जिस समय यह धमाके हुए वहा पर काफी भीड़ रहती है। धमाकों के बाद दुकानदार सहमे रहे और घरों को चले गए। - भूपेंद्र कुमार, दुकानदार धमाकों की आवाज सुनने के बाद घटना स्थल पर आए थे। वहां पर अफरा-तफरी का माहौल था। लोग हाईवे की तरफ भाग रहे थे। जो लोग वाहनों का काम करवाने आए थे वह भी वहां से चले गए। - नरद्दीन, मैकेनिक धमाकों के बाद डर का माहौल रहा। अन्य स्थानों में भी विस्फोटक सामग्री छिपाने की संभावना लग रही थी। वाहनों के करीब से गुजरने में डर लग रहा था। पुलिस के कहने पर बाद दुकानों को बंद कर दिया गया।- गुरमीत सिंह, दुकानदार पहली बार ऐसा हुआ। कभी सोचा नहीं था। दिनभर डर का माहौल रहा। ट्रांसपोर्ट यार्ड में वाहन पार्क रहते हैं। हादसे के बाद सभी लोग काम बंद कर घर चले गए। यार्ड नंबर सात में काम करने वाले मैकेनिक भी जख्मी हुए हैं। किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला है। - कुलदीप सिंह, दुकानदार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Narwal Bomb Blast: सोचा टायर ट्यूब फटी है, लेकिन चारों तरफ धुंआ था...गाड़ी के उड़ चुके थे परखच्चे #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar