Udhampur News: दमनोत पीएचसी सेंटर में मूलभूत सुविधाएं नहीं, इलाज के लिए मरीज जीएमसी जाने को मजबूर
उधमपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दमनोत में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए न्यू टाइप पीएचसी सेंटर बनाया गया है। सेंटर में न तो एक्स-रे मशीन की सुविधा है और न ही अल्ट्रासाउंड होते हैं। इतना ही नहीं केंद्र में आने वाले मरीजों के किसी भी प्रकार के टेस्ट भी नहीं हो पाते हैं क्योंकि सेंटर में लैब तक नहीं है। इसके चलते मरीज को अपना इलाज करने के लिए 70 किलोमीटर दूर जीएमसी उधमपुर आना पड़ता है। हालांकि कई बार स्थानीय लोग सेंटर में लैब बनाने के साथ ही एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक सिवाय आश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिला। गौरतलब है कि जिले का दूरदराज व पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते लोगों को अपने मरीज को लेकर जीएमसी आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर इस सेंटर की बात करें तो इस पर तीन पंचायतों की तकरीबन 10 हजार की आबादी निर्भर है। लेकिन केंद्र में सुविधा न होने के चलते लोगों को इलाज के लिए उधमपुर आना पड़ रहा है। इस संदर्भ में पूर्व सरपंच हंसराज ठाकुर का कहना है कि सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के चलते लोग काफी परेशान हैं जिसको लेकर कई बार विभाग व प्रशासन से सेंटर में सुविधाओं को बढ़ाने की मांग भी कर चुके हैं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते लोगों को उधमपुर आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन व सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहने को तो विभाग द्वारा न्यू टाइप पीएचसी सेंटर बनाया गया है। लेकिन सुविधाओं की बात करें तो छोटे से छोटे टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाए ताकि लोगों को आ रही परेशानी का सामना न करना पड़े। कोटपीएचसी सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभाग के अधिकारियों को लिखित में भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सेंटर में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। -डॉ. शफकत जरगर, बीएमओ पंचैरी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:35 IST
Udhampur News: दमनोत पीएचसी सेंटर में मूलभूत सुविधाएं नहीं, इलाज के लिए मरीज जीएमसी जाने को मजबूर #JammuKashmirNews #SubahSamachar
