Udhampur News: नशा तस्कर शेख इमरान की 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उधमपुर। पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर शेख इमरान निवासी वार्ड नंबर 1 टीसीपी दोमेल की लगभग 1.10 करोड़ की अचल और चल संपत्ति कुर्क की है। उधमपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के तहत जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी शेख इमरान ने मादक पदार्थों के व्यापार से अर्जित आय से काफी संपत्ति जुटा रखी है। कुर्क की गई संपत्तियों में दो आवासीय मकान और एक स्कूटी शामिल हैं। मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त संपत्ति मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित आय से बनाई गई थी। इसलिए कानून के उचित प्रावधानों के तहत उसे कुर्क कर लिया। बता दें, उधमपुर पुलिस ने चालू वर्ष के दौरान एनडीपीएस मामलों से संबंधित 8.30 करोड़ मूल्य की संपत्ति कुर्क की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jammu kashmir news



Udhampur News: नशा तस्कर शेख इमरान की 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क #JammuKashmirNews #SubahSamachar