Udhampur News: रियासी में धूमधाम से मनाई गई गोअष्टमी

रियासी। गोअष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ज्योतिपुरम में स्थित गौशाला में विशेष पूजा अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गऊओं का विशेष शृंगार किया गया। उन्हें फूलों की मालाओं से सजाया गया और भक्तों ने पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा की। इसके बाद हवन और गो-दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने धर्म, करुणा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए। भक्तों ने गऊओं को गुड़ और चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन में गो सेवा और पशु संरक्षण की महत्ता पर भी चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि गोअष्टमी का पर्व गो माता के प्रति समर्पण, सेवा और सम्मान का प्रतीक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jammu kashmir news



Udhampur News: रियासी में धूमधाम से मनाई गई गोअष्टमी #JammuKashmirNews #SubahSamachar