Jammu Kashmir: अखनूर में फर्जी शादी रैकेट का भंडाफोड़, महिला समेत पांच जालसाज गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का अखनूर की चौकी चौहरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से लोगों को शादी के नाम पर धोखा देकर ठगी कर रहे थे। पुलिस को मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह गिरोह पकड़ा गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आरोपी पहले सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से संपर्क साधते थे, फिर शादी का प्रस्ताव देकर भरोसा जीतते और बाद में पैसे ऐंठ कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को शक है कि इनके तार कई अन्य ठगी के मामलों से भी जुड़े हो सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 14:18 IST
Jammu Kashmir: अखनूर में फर्जी शादी रैकेट का भंडाफोड़, महिला समेत पांच जालसाज गिरफ्तार #CityStates #Jammu #AkhnoorFraud #FraudInTheNameOfMarriage #FakeMarriageGang #AkhnoorPoliceAction #FemaleFraudsterArrested #FraudGangAkhnoor #ChowkiChauhraPolice #MarriageFraudCase #JammuAndKashmirCrimeNews #AkhnoorCrimeNews #SubahSamachar