Jammu Kashmir: कठुआ और बारामुला में हुई मौतों पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, केंद्र से की जांच की अपील

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने काठुआ और बारामुला जिलों में हाल ही में हुई मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन घटनाओं से स्थानीय जनसंख्या को अलग किया जा सकता है। इन घटनाओं को केंद्र सरकार के सामने उठाया है और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि दोनों घटनाओं की समयबद्ध और पारदर्शी जांच हो। काठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में बुधवार रात एक 26 वर्षीय युवक जिसे आतंकवाद से जुड़े होने का आरोप था। पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने इस मामले की अलग-अलग जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बारामुला जिले में एक ट्रक चालक की बुधवार को सेना की गोलीबारी में मौत हो गई, जब उसने चेकपोस्ट पर रुकने के बावजूद अपना वाहन नहीं रोका। अधिकारियों के मुताबिक यह चेकपोस्ट सांग्राम चौक पर आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद स्थापित किया गया था। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक पोस्ट में कहा इस तरह की घटनाएं उन लोगों को अलग कर सकती हैं, जिनकी हमें सामान्यता की प्रक्रिया में साझेदारी की आवश्यकता है। इन घटनाओं को केंद्र सरकार से उठाया है और दोनों घटनाओं की समयबद्ध और पारदर्शी जांच की मांग की है। उमर अब्दुल्ला ने कहा मैंने बिलावर में पुलिस हिरासत में मकान दिन की कथित उत्पीड़न के कारण आत्महत्या और सेना द्वारा गोलीबारी में मारे गए वसीम अहमद मल्ला की घटनाओं की रिपोर्ट की समीक्षा की है। इन घटनाओं को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि ये घटनाएं नहीं होनी चाहिए थीं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू और कश्मीर को पूरी तरह से सामान्य स्थिति और आतंकवाद से मुक्ति तब तक नहीं मिलेगी जब तक स्थानीय जनसंख्या का सहयोग और साझेदारी नहीं होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir: कठुआ और बारामुला में हुई मौतों पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, केंद्र से की जांच की अपील #CityStates #Jammu #ChiefMinisterOmarAbdullah #KathuaNews #BaramullaNews #JammuKashmir #JammuKashmirTerrorism #JammuKashmirGovernment #JammuKashmirSecurity #SubahSamachar