Jammu Kashmir: गांदरबल में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, कानूनी नोटिस भी जारी

उपायुक्त गांदरबल के निर्देश पर मंगलवार को कंगन क्षेत्र के मारगुंड और सत्रिना में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कई अवैध ढांचों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अवैध निर्माणों के खिलाफ यह अभियान एसडीएम कंगन के नेतृत्व में चलाया गया। उनके साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यकारी अभियंता, तहसीलदार कंगन और एसएचओ कंगन मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने सिंध नाला किनारे और जिले के अन्य स्थानों पर अवैध रूप से बनाई गई संरचनाओं के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 14:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir: गांदरबल में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, कानूनी नोटिस भी जारी #CityStates #Srinagar #GanderbalIllegalConstruction #KanganBulldozerAction #SdmKangan #DistrictAdministrationGanderbal #GanderbalNews #SubahSamachar