Jammu News: शिक्षा, उद्योग जगत के बीच सहयोग को किया जाए मजबूत
शिक्षा, उद्योग जगत के बीच सहयोग को किया जाए मजबूत जम्मू। भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू ने अहमदाबाद के विवांता में सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें प्रख्यात नीति निर्माता, उद्योग जगत के नेता और शिक्षाविदों ने भाग लिया। इसमें आईआईएम जम्मू के निदेशक प्रो. बीएस सहाय सहित उद्योग जगत के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच सहयोग को मजबूत करने और प्रबंधन शिक्षा में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि को एकीकृत करने पर मंथन हुआ। आईआईएम जम्मू के प्रोफेसर प्रो. पीपी माहेश्वरी ने पुस्तकों से परे सीखना, शिक्षा को और अधिक व्यावहारिक बनाने में उद्योग की भूमिका विषय पर चर्चा की। आईआईएम जम्मू की प्रोफेसर डॉ. अपूर्वा ने भविष्य के नेताओं को आकार देना, युवा प्रतिभा में उद्योग की जरूरतों पर विचार रखे। सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:15 IST
Jammu News: शिक्षा, उद्योग जगत के बीच सहयोग को किया जाए मजबूत #Jammu #IIMJammu #ParticipateVedata #Ahmedabad #SubahSamachar