Jammu: बावे वाली माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, नवरात्र के पांचवें दिन मंदिर गूंज उठा जयकारों से
पांचवें शारदीय नवरात्र पर बावे वाली माता का मंदिर परिसर दिनभर श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। सभी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए लालायित दिखे। हालांकि महामाया मंदिर व नगरोटा स्थित कोल कंडोली माता के मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में स्थिति सामान्य रही। बावे वाली माता के दरबार में सुबह से शाम तक कतारें लगी रहीं। महामाई के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा। श्रद्धालुओं का कहना है कि नवरात्र प्रकृति के साथ हमारी चेतना के उत्सव का प्रतीक हैं। नवरात्र में नौ देवियों के स्वरूपों की आराधना की जाती है जिससे सभी को शक्ति मिलती है। उसी को ध्यान में रखते हुए मां के दर्शन के लिए कतार में लगे हुए हैं। मंदिर के महंत बिट्टा नाथ ने कहा कि प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी सुबह चार बजे आरती के बाद दर्शन के लि मंदिर के कपाट खोल दिए गए। दोपहर एक बजे भोग लगाने के लिए कपाट बंद किए गए जो पुन: दो बजे खोले गए। रात दस बजे तक दर्शन के लिए मंदिर खुला रहा। महामाया मंदिर के पुजारी सुभाष ने बताया कि नवरात्र के पांचवें दिन मंदिर में सुबह और शाम के समय श्रद्धालु पहुंचे। यहां िपछले साल की अपेक्षा कम राैनक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:16 IST
Jammu: बावे वाली माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, नवरात्र के पांचवें दिन मंदिर गूंज उठा जयकारों से #CityStates #Jammu #BaweWaliMata #Navratri #JammuTempleDarshan #NavratriCelebration #RamlilaSitaHaran #JammuArtProgram #VaishnoMataTemple #DashananVijay #RavanaDahan #JammuNavratri #SubahSamachar