Jammu News: हरसा टोकरिया में बिजली शॉर्ट सर्किट से 2 कनाल गेहूं की फसल जली

खेतों से गुजर रहे तारों के टकराने से लगी आग, किसान ने मुआवजे की गुहार लगाईसंवाद न्यूज एजेंसीमिश्रीवाला। मढ़ ब्लॉक के हरसा टोकरिया गांव में शनिवार दोपहर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से करीब 2 कनाल गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।घटना स्थानीय निवासी अश्विनी कुमार (पुत्र दास राम) के खेत में हुई, जहां खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारियों से फसल में आग लग गई। देखते ही देखते 2 कनाल गेहूं की फसल नष्ट हो गई, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।अश्विनी कुमार ने बताया, खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार काफी ढीले हैं, जिन्हें विभाग को या तो ऊंचा करना चाहिए या फिर खेतों से दूर लगाना चाहिए। अभी किसानों की फसल खेतों में ही है और ऐसी घटनाओं से हमारी नींद उड़ गई है।किसान ने अपने रोष को व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा जली हुई फसलों का उचित मुआवजा नहीं दिया जाता। हम छह महीने तक फसल पकने का इंतजार करते हैं, लेकिन जब घर लाने का समय आता है, तो ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। अश्विनी ने प्रशासन से अपील की कि प्रभावित किसानों को तुरंत उचित मुआवजा दिया जाए।तारों को ठीक करने की मांगस्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तारों की नियमित जांच और मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं और विभाग को पहले से ही सुरक्षा उपाय करने चाहिए। प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और प्रभावित किसान को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का वादा किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jammu fire wheat



Jammu News: हरसा टोकरिया में बिजली शॉर्ट सर्किट से 2 कनाल गेहूं की फसल जली #Jammu #Fire #Wheat #SubahSamachar